Sridevi के Fashion Sense और Sarees ने Bollywood में उन्हें बनाया trend Setter | Boldsky

2018-02-25 4

Bollywood Actress Sridevi's fashion sense became major reason to change the trend in the film industry, In the above video, we presented you the various attires she carried in films and how they became trend for the rest.

बॉलिवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की अचानक मौत से पूरा देश सदमे में है.. फिल्मों में उनके बेहतरीन योगदान से ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी उनके फैंस है.. अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने जहां फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया..तो वहीं, उनके फैशन सेंस ने उन्हें इंडस्ट्री की ट्रेंड सेटर बना दिया..आपको बता दें कि, हाफ साड़ी से लेकर सफेद साड़ी को बॉलिवुड का हिस्सा बनाया और वहीं, उनके अप्सरा लुक को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था ।